How to Increase Laptop Battery Life In Hindi Explained!

How to Increase Laptop Battery Life In Hindi Explained!

Laptop Battery Backup Boost Karne ke Top 11 Tips

नमस्कार दोस्तों, इस समय हमें Mobile के लिए तो इतना Powerful battery मिल जाता है, जिसमे हमें 1 या 2 दिन battery backup आसानी से मिल जाता है. लेकिन laptop Battery में अभी भी वही पुराना battery life का समस्या है. ऐसे में आज हम बात करेंगे की

Laptop Battery Life Kaise Badhaye?

अगर हम कही travel कर रहे होते है या किसी ऐसे जगह होते है. जहा पर Light, laptop charging point का Problem होता है. तो ऐसे में हमें एक 2 से 3 Hour Laptop battery Life से ही किसी तरह काम चलाना होता है. कभी-कभी ऐसा होता है की हमें जरुरी काम होता है और हमारे Laptop की बैटरी साथ नहीं देता है.

ऐसे में हम कौन सा tips use करे की हम Laptop battery Life Double कर सके और ज्यादा से ज्यादा उसका Utilization कर सके. मैं कुछ tips follow करता हूँ जो मेरे laptop battery Life को Double तो नहीं करते है. हा, लेकिन थोडा battery backup boost तो कर ही देते है.

यहाँ पर मैंने जितने भी tips के बारे में बताया है, ये कोई Special tips या कोई Software tricks नहीं है. यह ऐसे कुछ Normal battery backup को बढ़ने वाले Tips जो की हमारे laptop में पहले से दिए होते है. बस हमें उन्हें सही से Utilize करने की जरुरत होता है.

हम अक्सर Internet पर सर्च करते है “How to boost laptop battery backup?” , और चाहते है की कोई ऐसा तरीका मिल जाये. जो हमारे Laptop Battery का backup दोगुना कर दे. जब की ऐसा कुछ नहीं है, battery हमेशा उतना ही Backup देता है जितना उसका Capacity होता है.

बस हमें उसके battery power capacity को सही तरीके से Use करना होता है.ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा समय के लिए Battery backup मिल पाए. यहाँ पर Top 11 tips,  battery Life Increase करने के लिए Tips बताये गए है. ततो इन्हें Follow करे, result आपके सामने होगा.

#1-  Laptop में दिए गए battery Setting को Adjust करे:

Laptop battery Power Consumption कम करने का सबसे Best Tips है, battery Setting को adjust करना और उसे सही तरीके से Utilize करना. इससे हम 20%Laptop Battery Life Increase कर सकते है. बस केवल कुछ Basic Settings को use करके.

हमें battery Plan Option में जाकर, जितने भी On Battery features है. उनके सही तरीके से Adjust करना होता है. जैसे की…

Dim The Display Option में “1 Minute” Select करना है. ताकि अगर हम Laptop पर काम ना कर रहे हो तो Display एक मिनट बाद Dim हो जाये.

Turn Off Display Option में “2 or 3 Minute” select करना है ताकि हमारे Laptop का Display, जब काम ना हो तो 2 या 3 minute में off हो जाये. यह हमारे Laptop battery life improves करने में बहुत हेल्प करता है.

#2- जिसकी जरुरत ना हो उस Apps & Process को बंद करे:

हमारे System में बहुत से ऐसे Application और Processes ऐसे होते है. जो की हमारे लिए जरुर नहीं होते है की वह Run करते रहते है और Power consume करते रहते है. ऐसे में हमें Task Manager Feature का use करके ऐसे सभी Apps और Processes को Turn Off कर देना चाहिए.
इससे हमारे Laptop Battery Life improve होगा और हम अपने Laptop को ज्यादा समय तक battery के साथ use कर पाएंगे. इतना ही नहीं अगर हम सभी Unuse process को बंद करते है तो हमारे System का performance भी अच्छा होगा.

#3- System RAM को बढ़ाये:

अगर हमारे System में RAM कम होता है, तो हमारे system को किसी task को Perform करने में ज्यादा समय लगता है. एक task पर जितना ज्यादा समय लगता है, हमारे System का Battery उतना ज्यादा एक task पर खर्च होता है. ऐसे में हमें System में हमेशा एक better RAM का use करना चाहिए.

इससे हमारे, System का Performance increase होगा, System Fast Work करेगा और साथ में Laptop battery Life भी improve होगा.

#4- Laptop Temperature को चेक करे:

अगर हम कही ऐसे जगह Laptop का Use कर रहे है, जहा पर Temperature सामान्य से ज्यादा है. तो ऐसे में हमारा Laptop जल्दी heat हो जायेगा. जो की हमारे laptop battery के लिए सही नहीं होता है. ऐसे में जब भी Laptop का Use करे तो ध्यान दे की इसे धूप में या ऐसे किसी जगह ज्यादा समय के use ना करे, जहा laptop जल्दी heat हो जाता है.

#5 – ज्यादा Charging ना करे:

Laptop को अगर हम ज्यादा Over Charging करते रहते है. तो हमारे Laptop Battery के Cells damage हो जाते है. जिसके वजह से Laptop Battery Life कम होता है. ऐसे में Laptop Charging करते समय हमें ध्यान देना चाहिए, की जब हमारा laptop 100% Charge हो जाये उसके बाद उसका Charger remove कर देना चाहिए.

#6- हमेशा सही Charger का इस्तेमाल करे:

हम अक्सर किसी भी Laptop Charger से अपने Laptop को charge कर देते है. जो की हमारे Laptop Battery health के लिए सही नहीं होता है.
हर एक laptop का अपने एक अगर Configuration होता है और उन्हें Battery और Charger के भी feature अलग-अलग होते है. ऐसे में अगर हम किसी ज्यादा Power वाले Charger से अपने Laptop को charge करते है. तो उससे Battery ज्यादा Power की वजह से Heat होने लगते है और heat होने की वजह से Damage हो जाते है.
अगर हम किसी Low power वाले Charger से Laptop Charge करते है, तो Cells अपने performance level तक Charge नहीं हो पाते है. जिसकी वजह से उनका Power performance कम हो जाता है.

#7-  MSConfig Feature का Use करे:

MSConfig Microsoft Windows का एक Feature है, जिसके Help से हम किसी भी Software, Drivers और सभी Microsoft startup Services को हम enable या Disable कर सकते है. हम यहाँ से Boot elements को change करके अपने Laptop battery Life को Increase कर सकते है.
मतलब जो भी हमारे System में Unuseful Services booting के समय Load होते है. उन्हें यहाँ से Disable कर सकते है.

#8 – System Software को Update करे:

जब भी किसी Software का Updated version आये तो हमें तुरंत उस Software को update करना चाहिए. क्योकि जो Software Old version के होते है, वह Slow performance तो देते है साथ में  ज्यादा battery भी consume करते है. ऐसे में हमारे system का battery life कम होता है.
#9 – System Hibernate का Use करे:
जब हम अपने System को Standby mode में रख देते है, तो यह Hibernate mode से ज्यादा Power consumption करता है. ऐसे में हमें Control Panel से Power setting में जाकर, System को Hibernate mode में Set कर देना चाहिए.

#10 – Battery Contacts Clean करे:

Battery Contact Pin जो की laptop से Connected होते है वह पर सबसे ज्यादा Corbon का problem आता है. जिसके वजह से हमारे Laptop के battery का Performance reduce हो जाता है. ऐसे में हमें समय-समय पर Batter contact points को clean करते रहना चाहिए.

#11 – Battery Monitoring & Maintenance Tools:

बहुत से ऐसे Windows Software मौजूद है, जो की हमारे Laptop Battery power distribution को check कर सकते है. और जरुरत पड़ने पर हम उन्हें Manage भी कर सकते है. Internet पर हम केवल Free Windows battery tool सर्च करके ऐसे बहुत से tools Download करे.

दोस्तों, इन सभी Top 11 Laptop battery Life improvement tips को अगर हम follow करते है. तो हमें इसका benefit जरुर मिलता है और हमारे Laptop का Battery backup increase होता है. अगर आप battery के problem से परेशान है तो आप इन सभी Tips का use करे.

Comments

    1. Post
      Author
    1. Post
      Author

Leave a Reply to Swayanshu Spandan Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *