Real Time Data Share Kaise Kare | How to Share Real Time Data In Hindi

Real Time Data Share Kaise Kare | How to Share Real Time Data In Hindi

दोस्तों आज मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ की Real Time Data Share Kaise Kare (कैसे करे)?, मुझे पता है की Computer से या Mobile से File Share करना बहुत आम बात है और आप सभी को Shareit, Bluetooth जैसे बहुत से File Sharing Technique के बारे में पता होगा. लेकिन ये सभी Technique Mobile के लिए ज्यादा Famous है. Computer से Photo, Video या Document Share करने के लिए आज कल हम दो Technique का use करते है. Wired Technique ( Data Transfer between two Computer via Ethernet Cable) और Wireless (Wifi से Data Transfer करना example- Shareit). Real time या Instant Data Sharing एक अलग तरह का Data Sharing Technique है जिसके द्वारा आप Internet का use करके Data Share कर  सकते है. तो चलिए इसके बारे में थोडा विस्तार से जानते है..

Real-Time Data Sharing kya hai (क्या है)?

Real Time Data Sharing का मतलब जैसे ही हम कोई Video, Photo या Document किसी को Send करे तो वह तुरंत बिना किसी रुकावट के डेस्टिनेशन तक पहुच जाये और एक ही समय पर एक साथ बहुत से लोगो Data शेयर किया जा सके. ऐसे सभी Services को Real Time File sharing Services कहते है. Shareit के द्वारा भी हम Data Share कर सकते है लेकिन यह Service real time data sharing के Category में नहीं आता है. Real Time Data Share करने के लिए बहुत से Online Services है. इसी में से Ge.tt भी एक Real Time Data Sharing Service है जो की Free & Paid दोनों तरह से File Sharing Services Provide करता है.

अगर कभी ऐसा हुआ की पास Internet की Service नहीं है और आपको जल्दी में किसी को Video, Photo या कोई Document Send करना है. तो ऐसे में आप पास के किसी भी Cyber Cafe में जानकर बिना Email Id लॉग इन किये आप तुरंत file Share कर सकते है.
अगर आपके पास Gmail Id नहीं है और आपको Instant कोई File Share करना है अपने दोस्तों के बीच, तो आप Real Time Data Share Service का use करके आप तुरंत file शेयर कर सकते है और साथ में ये भी पता कर सकते है किसने-किसने आपके द्वारा Share किये गए File को Download किया.

PC से Real Time Data Share Kaise Kare (कैसे करे)?

बाकि सभी Real time file sharing Services की तरह यह भी Paid Service देता है but यह Trail के लिए 2GB Free Storage Provide करता है File sharing के लिए अगर आपको 2GB तक का Video, Photo, Document Share करना है. तो आप Free version Services का use कर सकते है और अगर आपको 2GB से ज्यादा File Share करना है तो इसके लिए आप 100 रुपये Pay करके Paid Version का use कर सकते है. Ge.tt से Real Time Data Share कैसे करना है इसके लिए आप इन स्टेप को देखे.

स्टेप 1. सबसे पहले आप Browser में Ge.tt Website को Open करे और अगर आप चाहे तो Free Account पर Click करके Account Create कर सकते है. या अगर आप चाहे तो आप बिना Account Create किये Drag & Drop आप्शन पर क्लिक करके File upload कर सकते है.
स्टेप 2. File uplaod करने के बाद आप उस व्यक्ति का Gmail Address दर्ज करे जहा पर आप File Send करना चाहते है.  एक बार में आप 1 या एक से ज्यादा Email एड्रेस दर्ज करके File Share कर सकते है.

स्टेप 3. अब आप Send आप्शन पर क्लिक करे आपका File link Share हो जायेगा , अगर आप चाहे तो उस लिंक को Copy करके और भी बहुत से जगह Share कर सकते है. जिसको भी आपका File Download करना है वह उस लिंक पर क्लिक करके अपने File तक पहुच सकता है.

दोस्तों, यहाँ पर मैंने बताया है की Real time File/Data sharing क्या होता है और Ge.tt से Real Time Data Share Kaise Kare (कैसे करे)? अगर आप किसी File को एक साथ बहुत से लोगो को एक साथ Instant Share करना चाहते है. तो आप Real time file Sharing Services का use कर सकते है. Hope आप सभी को यह File Sharing Technique पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो.

Comments

    1. Post
      Author
    1. Post
      Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *